MLC सीट के लिए सपा विधायकों ने बनाई रणनीति

MLC सीट के लिए सपा विधायकों ने बनाई रणनीति



- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा) विधानसभा चुनाव में जिले की 5 सीटों पर कब्जा करने के बाद सपा एक बार फिर फैजाबाद अम्बेडकर नगर स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद की सीट जीतकर अपने कब्जे में करना चाहती है। सपा एमएलसी सीट को जीतने के लिए लगातार प्रचार प्रसार कर रही है। इसके लिए पार्टी ब्लाक स्तर पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर बीडीसी व प्रधान को रिझाने में जुटी है।

समाजवादी पार्टी के पांचों विधायक एमएलसी सीट को जिताने के लिए कमर कस लिए हैं। आलापुर में विधायक त्रिभुवन दत्त ने होली मिलन कराकर पंचायत प्रतिनिधियों को इकट्ठा किया तो जलालपुर में राकेश पांडेय, अकबरपुर में राम अचल राजभर टांडा में राममूर्ति वर्मा और कटेहरी में पूर्व मंत्री विधायक लालजी वर्मा चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रहे हैं।

समाजवादी पार्टी की प्रदेश में भले सरकार न बनी हो, लेकिन सपा ने जिले में क्लीन स्वीप कर पांचों सीटों को अपने कब्जे में ले लिया है। पांचों सीटों पर कब्जा करने के बाद सपा नेताओं को हौसले बुलंद है। इसके चलते एक बार फिर एकजुट होकर सपा नेता विधान परिषद के चुनाव में जीत दर्ज कर अपने ताकत का एहसास दिलाना चाहते है।

फैजाबाद अम्बेडकरनगर स्थानीय प्राधिकरण के सीट पर अभी सपा का कब्जा है। पिछली बार सपा के हीरालाल यादव, यहां से चुनाव जीते थे। सपा ने इस बार भी हीरालाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Post a Comment

और नया पुराने