मुस्लिमपुर जगदीशपुर : टूटी पटिया, भरी नालियां बनी गांव की पहचान

मुस्लिमपुर जगदीशपुर : टूटी पटिया, भरी नालियां बनी गांव की पहचान

अकबरपुर ब्लॉक के मुस्लिमपुर जगदीशपुर गांव की कहानी

- सत्यम सिंह

अम्बेडकरनगर।  अकबरपुर विकासखंड के जगदीशपुर मुस्लिमपुर में नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। यहां गांव में नालियां भरी हुई हैं, जिससे नाली का गंदा पानी खड़ंजे पर बहता है। बीच रास्ते में नाली पर रखी पटिया व भरी नालियां गांव की पहचान बन गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की छह माह से सफाई नहीं की गई है। नाली का पानी रास्ते में बहने से खड़ंजा भी जगह-जगह धंस गया है। दूसरी नाली रास्ते के बीचो बीच बनी है, जिस पर पटिया रखी गई थी लेकिन कई पटिया टूट जाने से लोग नाली में गिर कर घायल होते रहते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने