अंबेडकरनगर: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग का एक सीडीपीओ ऐसा....

अंबेडकरनगर: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग का एक सीडीपीओ ऐसा....


अंबेडकरनगर ।
जिले के 
बाल विकास एवम पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग के तहत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सीडीपीओ के ट्रांसफर नही हुए जो एक दशक से अधिक अवधि से जमे हुए हैं। 

सूत्रों के अनुसार, एक सीडीपीओ पिछले आठ वर्षों से इस जिले के जलालपुर और कटेहरी ब्लॉकों में रहकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह है कि यह चर्चित बाल विकास परियोजना अधिकारी मीडिया प्रबंधन का गुर जानता है, इसके बल पर यह विभाग में मनमाना कर रहा है। इसके बारे में बताया गया है कि इसकी पहली पोस्टिंग जलालपुर में हुई थी, उसके बाद इसे कटेहरी भेजा गया था और अब उसके आठवें वर्ष में पुनः उसके पुराने और पसंदीदा ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई है। जिले के आई0सी0डी0एस0 (बाल विकास एवं पुष्टाहार) महकमे में यह सर्वाधिक चर्चित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी है। इसके राजनैतिक प्रभाव को देखते हुए विभाग के अधिकारीगण चुप्पी साधे रहते हैं। 

जिले के सभी ब्लॉकों में जमे सीडीपीओ महिलाओं और बच्चों को मिलने वाले सरकारी इमदाद को मनमाने तरीके से स्वहितार्थ उपयोग में ला रहे हैं।आंगन बाड़ी के कार्यकर्ती और अन्य मुलाजिम इन सीडीपीओ जैसे अधिकारियों से तंग आ चुके हैं। सीडीपीओ की लूट का परिणाम है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार मार्केट में खुले आम बेच देने की खबरें मिलती हैं। गांवों में पुष्टाहार को पशुओं  का आहार कहा जाता है।

जिले के 2 ब्लॉकों में लगभग एक दशक तक रहकर बाल विकास आईसीडीएस का रस निचोड़ने और स्वहितार्थ उपयोग करने वाले एक सीडीपीओ की चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं। बताया गया है कि उक्त बाल विकास अधिकारी सीडीपीओ अपने राजनीतिक  पहुंच का लाभ लेकर धन कमाने में लगा हुआ है। कई राजनीतिक और माननीयों से अच्छे संबंध बनाकर बाल विकास एवम पुष्टाहार का इस्तेमाल अपने लिए कर रहा है। 

नजदीकी जनपद का निवासी यह सीडीपीओ जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने तरीके से हैंडल करता है। कहते हैं कि विभाग में इसका बोलबाला है। इसकी गतिविधियों पर डीपीओ यानि जिला कार्यक्रम अधिकारी भी खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। 

सूत्रों के अनुसार इस कमाऊ व्यक्ति ने विभाग में सीडीपीओ के रूप में तैनाती पाकर अपनी सरकारी सेवा इसी जिले से शुरू किया है। मीडिया प्रबंधन करने में महारत हासिल इस सीडीपीओ का आईसीडीएस अम्बेडकर नगर में जलवा है।  इस सीडीपीओ के बारे में कहा जाता है कि इसने करोड़ों की नामी बेनामी संपत्ति बनाकर अवैध कमाई का कीर्तिमान बनाया है।

कहने वाले कहते हैं कि इस सीडीपीओ ने अखिलेश सरकार से वर्तमान में योगी सरकार तक जिले के दो ब्लॉक और तहसीलों में अपनी तैनाती कराकर खूब लूटपाट किया है। इस पर स्वजातीय दिग्गजों का हाथ होना बताया जाता है।  

Post a Comment

और नया पुराने