अकबरपुर बैनामा दफ्तर का हाल : बाहरी तत्वों से अटा पड़ा है बैनामा दफ्तर

अकबरपुर बैनामा दफ्तर का हाल : बाहरी तत्वों से अटा पड़ा है बैनामा दफ्तर

बिचौलिए / दलालों की भरमार

रजिस्ट्री कार्यालय: नियुक्ति कहीं नहीं,  हर जगह कर रहे दखल

अंबेडकरनगर। रजिस्ट्री कार्यालय में बिना वेतन, मानदेय के सरकारी कर्मी की तरह काम करते हैं कई लोग, स्पॉट निरीक्षण तक का काम करते हैं बिचौलिये, जिले की सभी तहसीलों में भी बोलबाला।अकबरपुर में कुछ ज्यादा ही है इनका बोलबाला।

सूत्रों के अनुसार, जिले के सभी तहसीलों के रजिस्ट्री कार्यालयों मे बिचौलिये सक्रिय हैं, जो बिना स्थायी-अस्थायी नियुक्ति और मानदेय के काम करते हैं। इस तरह के दलालों का दखल हर टेबल पर होता है। जमीनों के बैनामों में स्टांप कम तो नहीं जमा किया गया, इसके लिए स्पॉट निरीक्षण जैसी गंभीर प्रक्रिया भी ऐसे लोगों के जिम्मे है।

सुपुष्ट सूत्रों के अनुसार, कुछ तो ऐसे हैं जो अधिकारियों के घर सुबह-शाम खानसामे का काम करने के साथ दिन में रजिस्ट्री विभाग में सरकारी कर्मचारियों की तरह महत्वपूर्ण पटल के काम भी करते दिख जाते हैं। स्टांप, बैनामा करने वाले क्रेता, विक्रेता, गवाहों की जांच समेत कई तरह की प्रक्रिया में इन दलालों की अहम भूमिका होती है।

सूत्रों के अनुसार कुछ कर्मचारी चाय-पानी के नाम पर विभाग में रखे जाते हैं। इनसे महत्वपूर्ण काम नहीं लिया जाता है। इन सब की निगरानी वरिष्ठ सहायक, निबंधन लिपिक और सब रजिस्ट्रार स्वंय बराबर करते है रहते हैं। बैनामा के कागजात, स्पॉट निरीक्षण जैसे सभी अहम काम उप निबंधक और विभाग के स्थायी कर्मचारी ही करते हैं।

बताने वालों का यह दावा है कि यदि डीएम अथवा उच्च अधिकारी द्वारा सघन औचक निरीक्षण किया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने