अंबेडकरनगर: फ्री-फोकट में खाने वाले, पैसा मांगने पर ढाबा मालिक की पिटाई करने वाले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

अंबेडकरनगर: फ्री-फोकट में खाने वाले, पैसा मांगने पर ढाबा मालिक की पिटाई करने वाले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

अम्बेडकरनगर।  जिले के अलीगंज थाना इलाके में बीते शुक्रवार देर रात ढाबा संचालक से मारपीट के आरोप में एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने आरोपित पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। समाचार के अनुसार, सम्हरिया चौराहा हाईवे पर यूपी 45 नामक ढाबे के संचालक के साथ किए गए अभद्र व्यवहार एवं थाने में किए गए विवाद के संबंध में थानाध्यक्ष थाना अलीगंज की रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य आरक्षी राजेश यादव नियुक्ति यूपी 112 पीआरवी 1670 थाना अलीगंज, मुख्य आरक्षी शिवेंद्र सिंह नियुक्ति थाना अलीगंज, कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत यादव नियुक्ति थाना टांडा, आरक्षी रंजय यादव नियुक्ति यूपी 112 पीआरवी 1670 थाना अलीगंज, आरक्षी इंद्रपाल यादव नियुक्ति थाना अलीगंज को शनिवार देर रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी टांडा को सौंपी गई है।

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार देर रात खाने का पैसा मांगने पर सिपाहियों ने ढाबा मालिक की पिटाई कर दी और ढाबा बंद कराने की धमकी दी थी। ढाबा संचालक संदीप यादव का आरोप है कि उसके सम्हरिया चौराहा पर स्थित ढाबे पर खाने का पैसा मांगने पर सिपाहियों ने उसकी पिटाई की थी।


Post a Comment

और नया पुराने