अकबरपुर-इल्तिफ़ातगंज मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे

अकबरपुर-इल्तिफ़ातगंज मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे

शिलान्यास के बाद भी नहीं शुरू हो सका निर्माण

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर। अकबरपुर-इल्तिफ़ातगंज रोड का शिलान्यास हुए 4 महीने से अधिक समय हो गया, लेकिन अभी तक निर्माण प्रक्रिया शुरू न हो सकी, जिससे आने जाने-वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आलम ये है कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली 18 किमी सड़क गढ्ढे में है या गढ्ढे में सड़क है, ढूंढना मुश्किल है।

अकबरपुर इल्तिफातगंज मार्ग करीब 5 वर्ष से खराब पड़ा है, जिसे ठीक कराने के लिए राज्य सड़क निधि योजना के तहत लगभग 45 करोड़ की लागत से इस मार्ग का चौड़ीकरण कर पूरी सड़क का निर्माण नए सिरे से निर्माण होना है। पौने चार मीटर चौड़ा 18 किमी लंबा यह मार्ग चौड़ीकरण के बाद 7 मीटर तक हो जाएगा। अकबपुर इल्तिफ़ात गंज सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा निर्मित होना है, जिसका शिलान्यास 5 मई को विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडेय ने किया था, लेकिन 4 महीनें बीतने के बाद भी इस सड़क का निर्माण शुरू नही हो सका, जिससे इस सड़क से आने जाने वाले करीब एक लाख की आबादी को आवागमन में परेशानी हो रही है।

अकबरपुर इल्तिफातगंज मुख्य मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। 18 किमी लंबा यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढों से तब्दील हो चुका है। जगह जगह बने गड्ढे में आवागमन करने वाले नागरिक आए दिन गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। इस सड़क के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन पीडब्लूडी विभाग की उदासीनता और ठेकेदार की लापरवाही से सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका।

Post a Comment

और नया पुराने