80 से महीना भर दूर अमिताभ बच्चन बोले, ‘अगर काम से संतुष्ट हो गया तो सीखने का अवसर खो दूंगा’

80 से महीना भर दूर अमिताभ बच्चन बोले, ‘अगर काम से संतुष्ट हो गया तो सीखने का अवसर खो दूंगा’


अगले महीने की 11 तारीख को 80 साल के होने जा रहे अमिताभ बच्चन ने यहां अपनी नई फिल्म 'गुडबाय' के ट्रेलर पर अपने लगातार काम करते रहने के राज का खुलासा किया। वह बोले, 'काम मिल रहा है, इससे संतुष्टि है। लेकिन जो काम मिल रहा है उससे संतुष्टि कभी नहीं मिलती है और काम से संतुष्टि मिलनी भी नहीं चाहिए। क्योंकि, ऐसा हुआ तो सीखने का अवसर कम हो जाता है। मैं आज भी बहुत कुछ सीख रहा हूं।'

अक्षय कुमार की तरह ही इस साल अमिताभ बच्चन की भी फिल्में दनादन रिलीज हो रही हैं। ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘रनवे’ के बाद इस हफ्ते अमिताभ बच्चन ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे। इसके बाद बारी ‘गुडबाय’, ‘ऊंचाई’ और ‘गणपत’ की है। अमिताभ बच्चन कहते है, 'यह कोई नई बात नही है। हमारे जमाने में भी कभी कभी साल में आठ नौ फिल्में रिलीज हो जाती थी। कोविड की वजह से बहुत सारी पाबंदियां थीं। बहुत सारी फिल्मों की रिलीज रुक गई थी। अब सभी फिल्में धीरे धीरे रिलीज हो रही है तो ऐसा लग रहा कि मैं बहुत सारी फिल्में कर रहा हूं।'

बीते दो साल में अमिताभ बच्चन को दो बार कोविड हो चुका है। वह कहते है, 'अगर मैं अपनी जिंदगी से किसी चीज को गुड़बाय कहना चाहूंगा तो वह है कोविड। आज अगर उम्र के इस पड़ाव पर भी मुझे काम मिल रहा है। इसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।' उन्होंने कहा कि जीवन के हर रस का आनंद लेना चाहिए। अपने बाबूजी के अंतिम संस्कार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह उस दिन बहुत निराश थे। बिग बी के मुताबिक. ‘मेरे साथ एक मित्र भी थे। उन्होंने मुझे निराश देखकर बोला कि तुम्हें तो खुश होना चाहिए कि तुम अपने बाबू जी के साथ 60 साल तक रहे, मैं तो अपने बाबू जी के साथ सिर्फ 25 साल ही रह पाया।’

परिवार के साथ समय बिताने को जरूरी बताते हुए अमिताभ ने कहा, ‘अपने परिवार और मां बाप को अधिक से अधिक समय दें क्योंकि उनके जाने के बाद कभी इस बात का पछतावा ना रहे कि कुछ दिन और रहे होते तो उनके लिए कुछ कर पाता।' वह कहते है,  'घर में परिवार ही सबसे अहम होता है। उनके साथ समय व्यतीत करना, बातें करना धीरे धीरे समाप्त होता जा रहा है। आप सब पत्रकार भी मेहनत करते हैं। मैं कहता हूं कि दिन में कुछ भी काम करें लेकिन जब आप शाम को घर पर आए तो पूरे परिवार के साथ बैठकर भोजन करें। उनसे बातचीत करें।'

फिल्म ‘गुडबाय’ के ट्रेलर लांच के दौरान रश्मिका मंदना, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर ,पावेल गुलाटी , प्रोड्यूसर एकता कपूर और निर्देशक विकास बहल मौजूद रहे। अमिताभ बच्चन वीडियो कॉल के जरिए इवेंट में शामिल हुए और मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

Post a Comment

और नया पुराने