7 सितंबर से लखनऊ में आयोजित होगा राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप
अम्बेडकरनगर। लखनऊ में आयोजित होने वाले 51 वे सीनियर मेंस राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के आयोजन हेतु जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ हनुमान प्रताप सिंह को तकनीकी अधिकारी बनाया गया है ।
खंडवाल उत्तर प्रदेश हैंडबॉल बाल संघ के जनरल सेक्रेटरी द्वारा दिए गए पत्र में कहा है कि 7 से 11 सितंबर तक लखनऊ में सीनियर मेंस हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें डॉ हनुमान प्रताप सिंह को तकनीकी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है ।
हनुमान प्रताप सिंह ने यूपी हैंडबॉल संघ का आभार जताते हुए कहा है कि यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सौभाग्य की बात है । जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं उसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करूंगा ।