राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर को मिलेगा नया भवन

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर को मिलेगा नया भवन

पुराने व जर्जर भवन को तोड़कर बनेगी नई बिल्डिंग

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर की मीडिया की खबरों में आज-कल कुछ ऐसी खबरें सुर्खियां पा रहीं हैं, जिनका ताल्लुक आम आदमी से है। इसी तरह की एक खबर है कि जनपद के मुख्यालयी शहर अकबरपुर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा। बता दें कि अकबरपुर में क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के सामने पूरब तरफ जीजीआईसी स्थित है।

विदित हो कि 25 वर्षों से इस पुराने विद्यालय परिसर और भवन में बालिकाओं के इंटर तक का पठन-पाठन के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यालय भी संचालित हो रहा था। बीच में, डीआईओएस कार्यालय को नया भवन मिल गया और वह उसमें शिफ्ट हो गया। इस पुराने एवं जर्जर विद्यालयी भवन के निर्माण की मांग बीते तीन दशकों से चल रही थी। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। 

परिणाम यह रहा कि पुराने भवन में संचालित हो रहे बालिका इंटर कॉलेज का भवन अब गिरा, तब गिरा होकर रह गया है। जिसमें, जान को जोखिम में डालकर अवधी क्षेत्र की छात्राएं पढ़ने जाती हैं। यदि, मीडिया की खबर के मुताबिक, इस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पुराने-जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन निर्मित होता है, तो इसे उक्त विद्यालय का कायाकल्प ही कहा जाएगा। 

खबर की पुष्टि के लिए हमने निर्माण कार्यदायी संस्था (पीडब्ल्यूडी) के एक जिम्मेदार से पूछा तो उन्होंने बताया कि जीजीआईसी भवन बहुत पुराना है, उसकी दशा अच्छी नहीं है। महकमे ने उक्त कॉलेज भवन का सर्वे किया है। इसमें खर्च होने वाले पैसे का बजट और निर्माण कार्य प्रक्रिया शुरु होने के बाबत जानकारी हासिल करने के लिए जिम्मेदारों से बात संभव नहीं हो सकी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, जीजीआईसी अकबरपुर के भवन का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक शुरु हो सकता है। 

यहां, हम मीडिया में प्रकाशित व प्रसारित हो रही खबर प्रकाशित कर रहे हैं। 

राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज अकबरपुर के जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर जल्द नई बिल्डिंग बनेगी, जिससे जान को जोखिम में डालकर यहां पढ़ने वाली सैकड़ो छात्राओं को राहत मिलेगी। राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज के भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के द्वारा होगा।

राजकीय बालिका इंटर अकबरपुर आसपास के छत्राओं की पढाई करने का मुख्य केंद्र होता था, यहां जिले के दूर दराज से लड़किया पढ़ने आती थी, लेकिन धीरे-धीरे छात्राओ की संख्या कम हो गयी है। साथ ही मरम्मत के अभाव में स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो गयी, जिससे यहां छात्राएं जान जोखिम में डालकर पढाई करती है। हालांकि अब स्कूल का कायाकल्प होगा और यहां के जर्जर भवन में पढ़ने वाली छात्राओं को नई बिल्डिंग मिलेगी। इसके लिए विद्यालय के जर्जर भवन को तोड़कर उसके स्थान पर 5.14 करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण होगा।

जीजीआईसी के नए भवन के निर्माण की जिम्मेदारी बतौर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को सौंपी गयी है। विद्यालय के नए भवन के निर्माण पर खर्च होने वाली धनराशि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुहैया कराएगा। नए भवन का निर्माण कार्य होने तक यहां पढ़ाई कर रही छात्राओं को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कराया जाएगा। 


Post a Comment

और नया पुराने