पत्रकार की दादी का निधन, महादेवा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

पत्रकार की दादी का निधन, महादेवा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

दिवंगता जनक राजी 

अंबेडकरनगर। टांडा तहसील अंतर्गत चांदपुर भटपुरा निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह की 103 वर्षीया माता जी का निधन हो गया। उनका दाह संस्कार महादेवा घाट पर संपन्न हुआ। दिवंगता जनक राजी पत्रकार अजीत सिंह की दादी हैं। उनका शनिवार की शाम निधन हो गया था। अंतिम संस्कार पावन सरजू तट स्थित महादेवा घाट पर पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। 

दिवंगता जनक राजी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सुरेंद्र कुमार सिंह(80) ने दी। रविवार को पत्रकार अजीत सिंह की दादी के शव-यात्रा एवं दाह संस्कार में भारी संख्या में क्षेत्र के हित-मित्र, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व पत्रकार मौजूद रहे। 


Post a Comment

और नया पुराने