- सत्यम सिंह
अम्बेडकरनगर। लोक निर्माण विभाग ने जिले की पांच ग्रामीण सड़कों के मरम्मत की हरी झंडी दी है। एक करोड़ की लागत से इन सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए 80 लाख रुपए पहली किश्त के रूप में शासन ने जिले को आवंटित किया है।
लोनिवि ( प्रांतीय खंड ) के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन स्टीमेट के द्वारा सामान्य मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर सहमति प्रदान करते हुए विभाग ने पांच सड़को के सामान्य मरम्मत की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें पटना मुबारकपुर संपर्क मार्ग का मरम्मत, इमादपुर संपर्क मार्ग, कठमोरवा संपर्क मार्ग, रामनगर बसखारी मार्ग से शंकरपुर माइनर होते हुए जहांगीरगंज राजबहा की बांई पटरी से ब्लॉक मुख्यालय रामनगर तक संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत तथा तिलकटण्डा संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य शामिल है।
अधिशासी अभियंता सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए कुल एक करोड़ दो लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके तहत कुल आठ किलोमीटर से अधिक लंबाई की सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
इं0 सौरभ सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए 82 लाख रुपए अवमुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
