अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU में पढ़ने वाले एक हिंदू छात्र ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के छात्रों ने तमंचे के बल पर उसकी पिटाई की। उसके हाथ का कलावा काट दिया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए।
घटना के बाद हिंदूवादी छात्र पीड़ित को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंचे। जहां छात्र ने तहरीर दी है। छात्र ने AMU के प्रॉक्टर को भी मामले की लिखित शिकायत की है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के छात्र अक्सर उसका कलावा उतरवा देते थे। धमकी देते थे कि उसकी बहन को हिजाब पहना देंगे।
पीड़ित छात्र साहिल कुमार बुलंदशहर का रहने वाला है। वह AMU में एम.टेक फर्स्ट ईयर का छात्र है। वह AMU के सुलेमान हॉल हॉस्टल में रहता है। साहिल ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
साहिल ने दो अन्य छात्र रहवर दानिश और मिस्बाक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 3 अक्टूबर को शराब के नशे में उसको पीटा और हाथ का कलावा उतरवा दिया। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए। पीड़ित साहिल ने प्रॉक्टर के जरिए सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है।
पीड़ित साहिल ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से रहवर दानिश और मिस्बाक उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। वह उसे धमकी देते हैं कि कलावा न पहनें। जब उनसे इसका विरोध किया तो धमकी देने लगे कि बहन को भी हिजाब पहना देंगे। पीड़ित साहिल ने बताया कि कई बार उन्होंने यह सब सह लिया। कुछ नहीं बोलता था। बीते दिनों उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की और लहूलुहान कर दिया था। घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहा। ठीक होने के बाद उसने तहरीर दी है।
हिंदूवादी छात्रों का कहना है कि साहिल के साथ मारपीट करने का आरोपी रहवर दानिश पहले भी विवादों में रह चुका था। उसने कोरोना काल के बाद ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान एक छात्रा को पीतल का हिजाब पहनाने की धमकी दी थी। इसके बाद यह मामला जमकर चर्चाओं में रहा था। इस मामले में जमकर हंगामा भी हुआ था।
घटना के बाद आरोपी छात्र रहवर दानिश की ओर से भी तहरीर दी है। इसमें उसने साहिल पर आरोप लगाया है। कहा कि साहिल ने उसके कमरे में घुसकर पर्स और दूसरी कई चीजें चोरी कर ली हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो साहिल उसके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहा है।
घटना के बाद हिंदूवादी छात्र भी पीड़ित के समर्थन में उतर आए हैं। हिंदूवादी छात्र और भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी ने बताया कि हिंदू छात्र से जबरन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए गए और कलावा कटवा दिया गया। अमित ने बताया कि उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
SP सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि प्रॉक्टर ऑफिस के जरिए उन्हें दो तहरीर मिली है। एक तहरीर में साहिल ने दानिश पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तहरीर में दानिश ने साहिल पर चोरी का आरोप लगाया है। दोनों तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)