टांडा में अवैध वसूली के आरोप में विद्युत कर्मियों की ग्रामीणों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज

टांडा में अवैध वसूली के आरोप में विद्युत कर्मियों की ग्रामीणों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज


अम्बेडकरनगर।  विद्युत चोरी को रोकने एवं बकाये राशि को वसूली के लिए बिजली विभाग विशेष रूप से टाण्डा में जबरदस्त चेकिंग अभियान चला रहा है। स्थानीय अवर अभियंताओं द्वारा संविदा कर्मियों के माध्यम से प्रतिदिन स्थलीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान में जिला विजिलेंस टीम भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए अवर अभियंताओं के निर्देश पर चिन्हित व्यक्तियों के यहां छापेमारी की जा रही है। चेकिंग के दौरान लगभग डेढ़ दर्जन कर्मियों की मौजूदगी से हड़कंप मचा जा रहा है।

टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा चिंतौरा में सोमवार को विजिलेंस टीम के साथ 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर के अवर अभियंता जयनाथ राम भी अपने संविदा कर्मियों के साथ शाम 04 बजे रोशन पुत्र अल्लाभेज के परिसर में पहुंचे जहां उपभोक्ता के परिजनों व बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच बहस के साथ हाथापाई भी शुरू हो गई। अवर अभियंता जयनाथ राम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 272/22 पर आईपीसी की धारा 147, 186, 353, 323, 504 के तहत 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ओर लिया है जिसमें रोशन, अल्लाह भेज, आसमा खातून, रसूल अहमद, मो. वसी व परिवार के दो लड़कों के नाम शामिल है।

दूसरी तरफ रोशन पुत्र हाजी अल्लाहभेज ने अवर अभियंता जयनाथ सहित संविदा कर्मी मेराज़ अहमद, अमित कुमार तथा विजिलेंस इंस्पेक्टर विजेंदर यादव को सिपाहियों के साथ उसके घर पर पहुंच कर झूठा आरोप लगाते हुए एक लाख रुपया की घूस मांगने लगे और ना देने पर फ़र्ज़ी चोरी का मुकदमा दर्ज करने कर ज़िन्दगी बर्बाद करने की धमकी देने लगे। आरोप है कि घूस न मिलने से नाराज़ उक्त लोग जबरन उसके घर में घुस गए जिसके कारण आसपास के लोग जमा हो गए और वैधानिक रूप से विरोध करने लगे जिससे नाराज़ उक्त लोगों द्वारा फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। विद्युत विजिलेंस टीम पर लिखित आरोप लगाया कि उक्त टीम प्रतिदिन छापेमारी कर लोगों से अवैध धन को वसूली करते हैं। और उनकी मांग पूरी न करने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर देते हैं जिससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।

उक्त घटना के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने टाण्डा कोतवाली का घेराव किया जिन्हें एसएसआई अरविंद पांडेय ने जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देखे वापस किया। बहरहाल बिजली कर्मियों व ग्रामीणों के बीच चिंतौरा गाँव में हुए विवाद के बाद अवर अभियंता की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पर लिया गया है।


Post a Comment

और नया पुराने