अब जिला अस्पताल में बनेगा बच्चों का आधार कार्ड

अब जिला अस्पताल में बनेगा बच्चों का आधार कार्ड


- सत्यम सिंह


अम्बेडकरनगर।  जिला अस्पताल में सोमवार से बच्चों का आधार कार्ड बनाना शुरू हो गया। सीएमएस ओम प्रकाश ने इसका शुभारंभ किया। इसमें पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए यह सुविधा निशुल्क होगी। आधार कार्ड में किसी संशोधन के लिए न्यूनतम 50 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा। 


सीएमएस ओम प्रकाश ने कहा कि आधार बनवाने के लिए बच्चों के अभिभावकों को पोस्ट ऑफिस तक की दौड़ लगानी पड़ती है। कभी-कभी तो कई-कई बार दौड़ने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पाता था। सबसे अधिक समस्या उन अभिभावकों को उस समय होती है, जब वह अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराने के लिए जाते हैं। विद्यालय में आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते उन्हें परेशान होना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अब शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल के मातृ शिशु विंग में बाल आधार कार्ड बनाया जाएगा।


 पांच वर्ष तक के बच्चों का निशुल्क आधार कार्ड बनेगा। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए डाक विभाग के दो कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मातृ शिशु विंग में जन्म लेने वाले बच्चों का मौके पर ही बाल आधार बनाया जाएगा। 


सीएमएस डॉ ओम प्रकाश ने को बताया कि पांच वर्ष तक के बच्चों को छोड़कर अन्य को आधार कार्ड बनवाना है या फिर संशोधन कराना है तो इसके लिए उसे भुगतान करना होगा। आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए न्यूनतम 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

Post a Comment

और नया पुराने