अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में बनेगी सीवर लाइन, सर्वे कार्य शुरू

अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में बनेगी सीवर लाइन, सर्वे कार्य शुरू

अधिशासी अधिकारी बीना सिंह


अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन निर्माण के लिए तेजी से सर्वे चल रहा है। जलालपुर व इल्तिफातगंज में सर्वे पूरा कर लिया गया है। इन दोनों क्षेत्रों में सीवरेज ट्रीटमेेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसका सर्वे पूरा कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। - बीना सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद अकबरपुर

 

- सत्यम सिंह


अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर क्षेत्र में जलभराव का संकट दूर करने के लिए सीवर लाइन बनेगी। सर्वे शुरू हो गया है। उधर, जलालपुर व इल्तिफातगंज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना होगी। इसका सर्वे पूरा कर 15 करोड़ खर्च आने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। सीवर लाइन व ट्रीटमेंट प्लांट बन जाने से सरयू व तमसा नदी में होने वाले प्रदूषण पर भी अंकुश लगाया जा सकेगी।तमसा व सरयू नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए राष्ट्रीय हरित अभिकरण के निर्देश पर अमल शुरू हो गया है।


अकबरपुर नगर में सीवर लाइन बनेगी। यह काम जल निगम की नगरीय इकाई अयोध्या द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। जल निगम अधिकारियों के अनुसार अमृत योजना फेज-टू के तहत अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में तमसा नदी के पूर्वी छोर पर स्थित वार्डों में सीवर पाइप लाइन का निर्माण होगा। सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा। 


सीवर लाइन के निर्माण से लगभग 60 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।उधर, जलालपुर व इल्तिफातगंज नगर क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना होगी। जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में सर्वे पूरा हो गया है। यहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना कराई जाएगी। इसका प्रस्ताव शासन को भेजने के साथ ही भूमि के चिह्नांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत इल्तिफातगंज में साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। यहां भी भूमि के चिह्नांकन का काम सर्वे पूरा होने के बाद शुरू हो गया है। 


जलनिगम की नगरीय इकाई ने अकबरपुर नगर पालिका परिषद में उन छह बड़े नालों का चिन्हांकन किया है जिनका पानी तमसा नदी में पहुंच रहा है। इसमें उद्यान कार्यालय के निकट, चूना भट्ठी के निकट, शिवालय घाट, तमसा पुल के निकट, गदायां व मेहरोत्रा पेट्रोलपंप के निकट स्थित नाले शामिल हैं।इसी प्रकार जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में सात नाले हैं। इसमें बाबा शाह फरीद नाला, पश्चिम तरफ शहरुआ नाला, पक्का घाट नाला, वाजिदपुर केवटहिया नई बस्ती नाला, काजीपुर नदी के किनारे वाला नाला, उर्दू बाजार पूर्वी नाला व उर्दू बाजार पश्चिमी नाला शामिल है। नगर पंचायत इल्तिफातगंज में एक नाला है जो नदी में गिरता है। इसे आजाद नगर नाला के नाम से जाना जाता है। इन्हीं नालों पर सीवरेज प्लांट लगेगा और इन्हीं से होकर सीवर लाइन का निर्माण कराया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने