परिवहन विभाग के आर0आई0 के साथ भाजपा नेता ने की अभद्रता, गाली-गलौज और देख लेने की दी धमकी

परिवहन विभाग के आर0आई0 के साथ भाजपा नेता ने की अभद्रता, गाली-गलौज और देख लेने की दी धमकी

अम्बेडकरनगर। जिले के सहायक  संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में बीते सोमवार को  एक ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिसमे आर आई (प्राविधिक) से कथित रूप से अवैध काम करने के लिए एक भाजपा नेता ने अनावश्यक दबाव बनाया।  इस पर आर आई ने वाहन प्रस्तुत करने को कहा। नेता जिस वाहन का ट्रांसफर करना चाहता था उसको आर आई के सामने नही लाया। और बगैर वाहन देखे ही ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी करने के लिए दबाव डालने लगा। आर आई ने साफ मना कर दिया, कि बगैर वाहन देखे वह ट्रांसफर प्रक्रिया दस्तावेज पर हस्ताक्षर नही करेगे।  इतने पर बीजेपी लीडर और आर आई में कहा सुनी शुरू हो गई।  मामला गर्म हो गया।लोगों की भीड़ जमा हो गई।लगभग तीस मिनट तक चलता रहा ।  



- सत्यम सिंह




मामला एक वाहन के ट्रांसफर का, जिसके लिए आर0आई0 ने चेसिस सीन करने के लिए वाहन प्रस्तुत करने की बात कही थी


बताया गया है कि जिले की एक भाजपा महिला  पदाधिकारी के वाहन का काम कराने आए  भाजपा कार्यकर्ता और आर आई बिपिन कुमार रावत मे  तू तू मैं मैं होने लगी।


मामला इतना आगे बढ़ गया कि नेता ने आर आई को गाली गलौज व थप्पड़ मारने जैसी बातें कहते हुए देख लेने की धमकी दे डाला। आखिरकार एक शीर्ष नेता का फोन आने के बाद भाजपा महिला पदाधिकारी का काम हुआ ।


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी अवैध काम कराने को लेकर इस आरटीओ  कार्यालय में विवाद हो चुका है जिस पर आर आई  और एआरटीओ द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवाया जा चुका है ।




आर0आई0 बिपिन रावत


आर0आई0 बिपिन रावत ने बताया कि, वह अपने कार्यालय में दैनिक कार्यों का संपादन कर रहे थे, तभी एक सज्जन आए, वह अपने वाहन के ट्रांसफर संबंधित काम के लिए आए थे, तो मैंने उनसे कहा कि गाड़ी लाइए और वाहन का चेसिस सीन कराइए परंतु उनके द्वारा गाड़ी प्रस्तुत नहीं की गई और उनके द्वारा मेरे ऊपर अनावश्यक रुप से दबाव बनाया गया। मेरे मना करने पर उन्होंने तरह-तरह की धमकी, गाली-गलौज और थप्पड़ मारने की बात की गई। हम भी मनुष्य हैं, मुझे भी क्रोध आ गया था और मैंने कहा कि अगर आपको सही काम कराना है तो सही तरीके से आइए, आपका कार्य होगा। लेकिन इस तरह की अराजकता फैलाकर गुंडई करेंगें तो बिल्कुल कार्य नहीं होगा। 

Post a Comment

और नया पुराने