राहुल गांधी को सलमान ने बताया राम, बीजेपी ने घेरा

राहुल गांधी को सलमान ने बताया राम, बीजेपी ने घेरा

  •   वो तो राम हैं, खड़ाऊ यूपी पहुंच गई...' सलमान खुर्शीद के बयान पर भड़की भाजपा


जिस तरह से सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि उनकी खड़ाऊ यूपी पहुंच गई है जल्द ही वह भी यहां आएंगे। उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है।







कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम से कर डाली है। सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना जहां भगवान राम से की है तो दूसरी ओर से उन्होंने कांग्रेस को भरत बताया है। मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा राहुल गांधी सुपरह्मून हैं, एक तरफ हम सब जहां सर्दी से ठिठुर रहे हैं, जैकेट पहन रहे हैं, वह सिर्फ टी-शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। वह योगी हैं, जो पूरी लगन से तपस्या कर रहे हैं। 


सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर जाती है। कभी-कभी भगवान राम जब कहीं नहीं पहुंच पाते हैं तो भात उनकी खड़ाई को लेकर जाते हैं। उसी तरह हम उनकी खड़ाई को लेकर उत्तर प्रदेश लेकर आएं हैं। अब जब खड़ाऊ उत्तर प्रदेश पहुंच गई है, राम जी भी आएंगे। वहीं जिस तरह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर पत्र लिखा है, उसपर खुर्शीद ने कहा कांग्रेस के लिए अलग से कोई कोई कोरोना की गाइडलाइन नहीं हो सकती है। जब हर किसी के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी तो कांग्रेस भी उसका पालन करेगी। 


खुर्शीद ने कहा कि अगर कोई वैज्ञानिक तौर पर प्रोटोकॉल देश में लागू होता है तो यह हमारे ऊपर भी लागू होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है कि कोरोना ने कहा है कि वह सिर्फ कांग्रेस में जाएंगा और भाजपा में नहीं जाएगा। अगर कोई प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है, हम भी करेंगे। लेकिन फिलहाल आज ऐसा कोई प्रोटोकॉल नहीं है। गौर करने वाली बात है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में है। पार्टी ने लाल किले के सामने विशाल रैली की थी। भाजपा ने तीखा हमला किया वहीं सलमान खुर्शीद के बयान पर नेता शहजाद पूनावाला ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है, खुद को भरत बताया है। यह चौंकाने वाली बात है, क्या वह दूसरे धर्म के भगवा की भी तुलना किसी और से करेंगे। पहले इन लोगों ने भगवान राम के अस्तित्व को खारिज किया था, राम मंदिर के निर्माण को रोका था, अब हिंदू आस्था का अपमान कर रहे हैं। क्या जनेऊधारी राहुल गांधी इस बात से सहमत है?


 दिल्ली में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा लाल किले पर हुई रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा में कुत्ते भी आते हैं, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। गाय, भैंस, सुअर और तमाम जानवर आते हैं। हर तरह के लोग आते हैं। यह यात्रा भारत की यात्रा है, मैंने इसमे 2800 किलोमीटर की यात्रा के दौरान कोई नफरत नहीं देखी है, हिंसा नहीं देखी है, मैंने देश में कहीं भी हिंसा और नफरत नहीं देखी। लेकिन मैं जब टीवी खोलता हूं तो वहां हर समय नफरत दिखाई पड़ती है। भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की सरकार लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम का प्रोपेगेंडा चलाती है।


Post a Comment

और नया पुराने