अंबेडकरनगर: पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) का एक जेई 15 सालों से जमा, अंगद का पांव बना इस अभियंता का कब होगा तबादला ?

अंबेडकरनगर: पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) का एक जेई 15 सालों से जमा, अंगद का पांव बना इस अभियंता का कब होगा तबादला ?

अंबेडकरनगर। पीडब्ल्यूडी के एक अति महत्वपूर्ण खंड में पिछले 15 सालों से जमा अंगद का पांव सा एक जेई की करतूतें काफी चर्चा में हैं। अपने विभागीय अप्रोच के बूते पर मनमाना करने वाला यह जेई अधिकारियों के लिए सिरदर्द साबित होने लगा है।बताया गया है कि इसने अपनी विभागीय सेवा की शुरुआत यहीं से किया है। इसने अपनी सेवा का 14 साल पूरा होने पर बीते महीनों जश्न भी मनाया।






लूट खसोट में अव्वल नंबर पर रहने वाला यह अभियंता संगठन का पदाधिकारी भी रह चुका है। बड़े से लेकर छोटे मुलाजिमों को न सेटने वाला यह जेई अपने क्रिया कलापों से विभागीय उच्चाधिकारियों को भी धौंस में ले रखा है। एक्स ई. एन ,ए इ  इसके कारनामों का विरोध नही कर पाते हैं। 


सूत्रों के अनुसार इस जेई का एक निकटतम रिश्तेदार पीडब्ल्यूडी के मुख्यालय में उच्च पदस्थ अधिकारी है। इसका लाभ उठाकर यह जेई अंबेडकरनगर के पीडब्ल्यूडी विभाग में मनमाना कर लूट खसोट मचाए हुए है।


अपनी पहुंच और पैसे के बल पर विभाग में एक छत्र राज करने वाले मनबढ़ जेई का तबादला कब होगा । इसका विरोध करने वाले महकमे के अन्य लोग भी चुप्पी साध कर युवा लूटखोर दबंग मनबढ़ जेई के तबादले की बाट जोह रहे है। 

Post a Comment

और नया पुराने