'जो गड़बड़ पिएगा वो मरेगा... ', सहायता राशि के सवाल पर बोले सीएम नीतीश

'जो गड़बड़ पिएगा वो मरेगा... ', सहायता राशि के सवाल पर बोले सीएम नीतीश

जहरीली शराब पीकर जिनकी मृत्‍यु हुई उनके परिवार को सहायता राशि देने से बिहार मुख्‍यमंत्री नी‍तीश कुमार ने शुक्रवार को इनकार कर दिया है। उन्‍होंने विधानसभा सत्र में कहा कि इसका सवाल ही नहीं उठता।





बिहार के छपरा में कुछ दिन पहले जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद लगातार बिहार की नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर बिहार सीएम नीतीश कुमार को लगातार घेर रही है।बीजेपी ने जहरीली शराब मामले को लेकर शुक्रवार को राज भवन में विरोध मार्च भी निकाला।



वहीं शुक्रवार को बिहार विधान सभा सत्र के दौरान नीतीश कुमार से जब विपक्ष ने सवाल के जवाब में कहा शराब पीकर मृत्यु पर हम उसे सहायता राशि देंगे? ये सवाल ही नहीं पैदा होता... इसलिए यह बातें सही नहीं है। जब हम संसद का चुनाव लड़ते थे तब पार्टियां हमारे साथ नहीं थी फिर भी CPI-CPM के लोग हमारा साथ देते हैं।


बता दें न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बिहार के छपरा में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 50 हो गई है । नीतीश कुमार सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं अ‍धिकारियों ने कहा कि बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जहां मंगलवार रात से अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 12 अन्य बीमार हो गए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने