अम्बेडकरनगर । जनपद में विद्युत उपकेंद्रों पर ओवरलोड की समस्या के कारण उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और ट्रिपलिंग की समस्या से जूझना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग बिजली सुधार योजना के तहत पांच नये विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराएगा। इसके निर्माण में करीब 25 करोड़ रुपये लगेंगे।लो वोल्टेज और ट्रिपलिंग की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सुविधा मुहैया कराने के लिए पांच नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण होगा।
बिजली सुधार योजना के तहत इन उपकेंद्रों के निर्माण पर 25 करोड़ का खर्च आएगा। इसके निर्माण से एक लाख से ज्यादा आबादी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।जिले में मौजूदा समय मे 41 विद्युत उपकेंद्र है। जिसमें करीब चार लाख कनेक्शन हैं। जो करीब 24 लाख आबादी को बिजली सप्लाई करती है। लेकिन, उपकेंद्र पर ओवरलोड के कारण कई क्षेत्र में उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और कटौती की समस्या से जूझना पड़ता है। जिसके कारण क्षेत्र की आबादी को समुचित बिजली सप्लाई भी नहीं मिल पा रही है।
इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए अब पॉवर कॉर्पोरेशन ने पांच नए उपकेंद्र की स्थापना का फैसला किया है।इसके लिए किशुनपुर कबिरहा, कुर्कीबाजार, राजेसुल्तानपुर, एनवां व सुलेमपुर क्षेत्र को चुना गया है। प्रत्येक उपकेंद्र के निर्माण पर 5 करोड़ का खर्च आएगा।
सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, इन उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जगह की तलाश की जा रही है। कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है। किशुनीपुर और कुर्की में जमीन नहीं मिली है। जमीन मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।इस संबंध में समाचार की पुष्टि के लिए जब अधिक्षण अभियंता बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना सीयूजी नंबर नहीं उठाया।
.jpg)