डेबिट-क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी होते ही तुरंत कर लें ये काम, वरना नुकसान हो सकता है दोगुना

डेबिट-क्रेडिट कार्ड गुम या चोरी होते ही तुरंत कर लें ये काम, वरना नुकसान हो सकता है दोगुना

Alert Debit Credit Card: ज्यादातर लोग अपनी कमाई को अपने बैंक खाते में रखते हैं। जहां एक तरफ कई लोग बचत करने के लिए भी बैंक खाते में ही पैसे रखते हैं, तो दूसरी तरफ कई लोग अपनी जरूरतों के लिए खाते से पैसे निकालते रहते हैं। हालांकि, अब इसके लिए पहले की तरह बैंक नहीं जाना पड़ता, क्योंकि आजकल तो पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड ही काफी है, जिसकी मदद से लोग एटीएम से जब चाहें तब पैसे निकाल लेते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी बड़ी संख्या में लोग करते हैं। इन सबके बीच कई मामले ऐसे सामने आते हैं जिनमें लोगों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाते हैं, जिसके कारण कई लोगों के मेहनत की कमाई निकल जाती है। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि नुकसान को कम करने के लिए डेबिट-क्रेडिट कार्ड चोरी होते ही सबसे पहले कुछ काम कर लेने चाहिए। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में। 




तुरंत उठाएं ये कदम:-


  • कार्ड ब्लॉक


आपके जब भी डेबिट-क्रेडिट कार्ड चोरी हो, तो तुरंत सबसे पहले इन कार्ड को ब्लॉक करवाएं। आप कस्मटर केयर, एटीएम कार्ड के पीछे दिए नंबर के जरिए या अपने नेट बैंकिंग के जरिए भी कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं। इससे नुकसान की संभावना को काफी कम या न के बराबर किया जा सकता है।


  • बैंक को जरूर बताएं


आपके जब भी डेबिट-क्रेडिट कार्ड चोरी हो, तो अपने बैंक को जरूर सूचित करें। अगर आप बैंक को इस बारे में नहीं बताते हैं तो नुकसान को आपको अकेले ही झेलना पड़ सकता है। पर बैंक को सूचित करने की स्थिति में बैंक आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है।


  • पासवर्ड बदल लें


आपके डेबिट-क्रेडिट चोरी हो गए हैं, तो आपको अपने नेट बैंकिंग, यूपीआई और बाकी बैंकिंग के पासवर्ड बदल लेने चाहिए। ये सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए ऐसा करना सही हो सकता है।


  • नया कार्ड बनवा लें


जब चोरी होने के कारण आपके पुराने डेबिट-क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो चुके हैं, तो आप इनका दोबारा इस्तेमाल तो नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आप नया डेबिट-क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। इससे आपका कोई काम नहीं रुकेगा और ये बेहद कम समय में बनकर आपके पते पर आ जाता है।


Post a Comment

और नया पुराने