भोलेनाथ, 'द कश्मीर फाइल्स' झूठी थी : विवेक अग्निहोत्री

भोलेनाथ, 'द कश्मीर फाइल्स' झूठी थी : विवेक अग्निहोत्री

Vivek Agnihotri and Anurag Kashyap: ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच एक जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है जहां दोनों एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।




बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायेरक्टर विवेक अग्निहोत्रीआजकल हर किसी टॉपिक पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री पिछले काफी समय से देश के विभिन्न मुद्दों पर विवादित बयान देते भी देखे गए हैं। ऐसे में उनकी कई लोगों के साथ बहस भी जारी है। हाल ही में बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री के बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई थी और यह अब तक खत्म नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर अपने बिंदास बयानबाजी के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अब एक और ट्वीट किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।


आपको बता दें कि अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री के बीच ये बहसबाजी उस वक्त शुरू हुई जब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के विचारों पर अपनी असहमति जताई थी। अब एक बार फिर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।

खबर है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर कुछ ऐसा कह दिया था कि जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को इसके बीच में रखा था। विवेक ने मजाक करते हुए जवाब दिया है - भोलेनाथ, आप लगे हाथ साबित कर ही दो कि 'द कश्मीर फाइल्स' का चार साल का रिसर्च सब झूठ था। गिरिजा टिक्कू, बीके गंजू, एयरफोर्स किलिंग, नदीमर्ग सब कुछ झूठ था। 700 पंडितों के वीडियो सब झूठ थे। हिंदू कभी मरे ही नहीं, आप साबित कर दो, दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।


वहीं विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने जवाब देते हुए कहा है- सर यह आपकी गलती नहीं है। आप अपनी फिल्मों के लिए भी उसी प्रकार शोध करते हैं, जैसे आपने मेरी बातचीत के बारे में ट्वीट किया है। आप और आपकी मीडिया एक जैसे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, अगली बार से बस थोड़ी गंभीरता से शोध करने की कोशिश करें।'


आपको बता दें कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने गत मंगलवार को ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसका टॉपिक था- 'कांतारा' और 'पुष्पा' जैसी फिल्में इस इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं : अनुराग कश्यप। विवेक अग्निहोत्री ने इसके साथ लिखा था- मैं बॉलीवुड के एकमात्र महामाहिम के इस विचार से पूरी तरह असहमत हूं। क्या आप सहमत हैं?

Post a Comment

और नया पुराने