अंबेडकरनगर: अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में अपर्याप्त अलाव, ठंड से कांप रहे लोग

अंबेडकरनगर: अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में अपर्याप्त अलाव, ठंड से कांप रहे लोग

अम्बेडकरनगर। एक ओर शहर में ठंड बढ़ने लगी है, दूसरी ओर बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों में नगर पालिका के द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था की गई है। इससे शाम और रात के समय राहगीरों यात्रियों को ठंड की मार नहीं झेलनी पड़ रही है परंतु वार्डों की हकीकत कुछ इससे अलग है। कुछ दिन पहले तक बदली की वजह से ठंड कम थी। लेकिन मौसम साफ होते ही जिले में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।


- सत्यम सिंह





सभासदों का आरोप है कि नगर पालिका के दावे हवा-हवाई हैं। वार्डों में ठिठुर रहे गरीबों की नहीं सुधि ली जा रही। जी हां, ठिठुर रहे लोगों के लिए अलाव जलाने का दावा भले ही नगर पालिका प्रशासन करे लेकिन उसके दावे व हकीकत में कोसों दूर है। हकीकत यह है कि कहीं वार्डों में अलाव के लिए लकड़ी नहीं मिल रही है तो कहीं सिर्फ कागजों में अलाव जल रहा है जिससे लोगों व पार्षदों में विभाग के प्रति रोष है। कई सभासदों ने नगर पालिका पर मनमानी करने का आरोप लगाया तो कई ने नगर पालिका प्रशासन को उदारवादी रवैया अपनाने की ताकीद की।नगर पालिका को पब्लिक की चिंता नहीं है तभी तो चार दिनों से ठंड चरम पर होने के बावजूद भी मेरे वार्ड के किसी भी जगह पर अलाव नहीं जल रहा है।अब भगवान ही मालिक हैं। नगर पालिका जन भावनाओं का संज्ञान नहीं ले रहा है।प्रदेश में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अकबरपुर की नगर पालिका की उदासीनता के चलते नगर के वार्डों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

ठंड का असर ग्रामीण अंचल में भी हो रहा है। जहां शाम होते ही ग्रामीण पैरा का उपयोग कर अलाव जला रहे हैं। इसके अलावा घरों में गोरसी में गोबर के कंडे, लकड़ी जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में ज्यादातर घरों में रात के समय ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का भी उपयोग किया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने