- मृतक के परिजनों ने लगाया जिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के बनगांव रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास बाइक से जा रहे 32 वर्षीय युवक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल पंहुचाया। जहां युवक की मौत हो गई। वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कोई डॉक्टर न होने की वजह से युवक की मौत हो गई।
- सत्यम सिंह
युवक के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
खबर के अनुसार बुधवार की देर रात अकबरपुर कोतवाली इलाके के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय आलोक सिंह पुत्र राजेश सिंह अपने चाचा के घर से देर शाम अपने घर वापस लौट रहे थे। वह अकबरपुर बनगांव रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की खबर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने आलोक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना में घायल आलोक के परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में कोई डॉक्टर न होने की वजह से घायल आलोक की मौत हो गई। डॉक्टर न होने से इलाज नहीं हो सका, जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत की खबर से गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची अकबपुर कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना पर एसडीएम अकबरपुर पवन जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
.jpg)