मयूर रिसार्ट से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों से लोगों का जीना मुहाल, डीएम को ज्ञापन देकर डिस्पोजल की मांग

मयूर रिसार्ट से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों से लोगों का जीना मुहाल, डीएम को ज्ञापन देकर डिस्पोजल की मांग

अम्बेडकरनगर।  अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर में स्थित मयूर रिसार्ट से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। इसको लेकर भारतीय योग संगठन अकबरपुर शाखा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वातावरण को शुद्ध रखने और सामूहिक समारोह से निकलने वाले अवशिष्ट सामग्री का डिस्पोजल समय से कराने की मांग की।






 प्रधान आशाराम वर्मा ने बताया कि कूड़े के इकठ्ठा होने के कारण विभिन्न तरह बीमारी फैल रही है। जिससे लोगों को समस्याएं हो रही। कृष्णा नगर कालोनी शहजादपुर में स्थित मयूर रिसार्ट में आये दिन शादी विवाह का कार्यक्रम आयोजित होता है। जिससे यहां खाने पीने के बाद जूठे बचे अवशिष्ट पदार्थ और गन्दा पानी सड़क किनारे ही छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण गन्दगी से उत्पन्न होने वाली बदबू से वातावरण दूषित हो जाता है और गन्दगी के कारण मच्छर के उत्पन्न होने की समस्या बढ़ जाती है। 


जिला प्रधान ने कहा कि मयूर रिसार्ट से निकलने वाली सड़क से सुबह कालोनी के लोग टहलने जाते है। साथ ही बगल में भारतीय योग संस्थान का कार्यालय है। जहां सुबह सैकड़ों लोग योग करने आते है। उन्हें यहां होने वाली बदबू से दिक्कत होती। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि ऐसे अवशिष्ट सामग्री को इधर-उधर न फेंककर समय से डिस्पोजल कराने का निर्देश दिया जाए। जिससे बीमारी को रोका जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने