अंबेडकरनगर: औरंगनगर (पहितीपुर बाजार) में नवनिर्मित अरनव हॉस्पिटल का उद्घाटन हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र कुमार ने किया

अंबेडकरनगर: औरंगनगर (पहितीपुर बाजार) में नवनिर्मित अरनव हॉस्पिटल का उद्घाटन हाइकोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र कुमार ने किया

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पुनीत एवं अहम कार्य: न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ 



- सत्यम सिंह


अंबेडकरनगर। अमूमन देखा गया है कि लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों से कोई विशेष लगाव नहीं रहता है। विशेष तौर पर ऐसे लोग, जो पढ़-लिखकर कोई उद्यम, व्यवसाय क्षेत्र में आकर धनोपार्जन करते हैं, वे तो ग्रामीण इलाकों के लोगों से उतना लगाव नहीं रखते हैं। इस बाबत ऐसे लोगों का मानना है कि शहरों में बिजली, पानी, सड़कें, स्वास्थ्य सेवाएं, आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। 
 
यही कारण है कि ये उद्यमी अपने कारोबार के संचालन हेतु शहरों को ही चुनते हैं। देखा गया है कि गांव में पले-बढ़े सुशिक्षित बड़े शहरों में शिक्षा ग्रहण कर व्यवहारिक जीवन में आते हैं, तो वे शहर व कस्बों को अधिक महत्व देते हैं। विशेष तौर पर चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों की रुझान शहर ही होता है। 


इस सबसे इतर अंबेडकरनगर जनपद के ख्यातिलब्ध अस्पताल बसखारी रोड स्थित अरनव हॉस्पिटल के संचालक ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों को अच्छा व सस्ता इलाज देने हेतु ग्रामीणांचल को ही अपनी कर्मभूमि बनाया है। अरनव हॉस्पिटल के चेयरमैन अजित सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ संगीता सिंह (पति-पत्नी) ने जिले के कटेहरी ब्लॉक अंतर्गत पहितीपुर बाजार(औरंगनगर) में आधुनिक उपकरणों एवं अन्य सुविधा संपन्न अरनव हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। 


नवनिर्मित अरनव हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 18 मार्च 2023 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ ने फीता काटकर किया। उद्घाटन उपरांत अपने संक्षिप्त उद्बोधन में न्यायमूर्ति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना एक अहम और पुनीत कार्य है। गांव में अधिकांश लोग बिमारियों को छुपाने का प्रयास करते हैं। उन्हें बेहतर इलाज मिलने में कई कठिनाइयां भी आती हैं। उनमें जागरुकता की कमी भी एक है। 


मुख्य अतिथि ने अरनव हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनसे बातचीत किया और वहां मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली। अरनव हॉस्पिटल औरंगनगर पहितीपुर के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश पद्म नारायण मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रिेयंका सिंह, उपभोक्ता फोरम जज अखिलेश कुमार अस्थाना, प्रख्यात बालरोग विेशेषज्ञ डॉ आर0के0 सिंह आदि मौजूद रहे। 


अरनव हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर पधारे क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों का व अतिथियों का हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ अजीत सिंह और प्रबंध निदेशक प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ संगीता सिंह ने स्वागत कर आभार प्रकट किया। 


Post a Comment

और नया पुराने