पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड) के अधिशाषी अभियंता ने पिंडोरिया-गोविंद साहब मार्ग का किया निरीक्षण

पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड) के अधिशाषी अभियंता ने पिंडोरिया-गोविंद साहब मार्ग का किया निरीक्षण



इं महावीर सिंह ने अधोमानक कार्य हटाकर मानक के अनुरूप कार्य करने का दिया निर्देश


- सत्यम सिंह


अंबेडकरनगर। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता इं0 महावीर सिंह ने गत दिवस पिंडोरिया-गोविंद साहब मार्ग का निरीक्षण किया और अधोमानक कार्य हटाकर सही करने के निर्देश दिए।  पिंडोरिया-गोविंद साहब मार्ग से संबंधित प्रसारित होने वाली खबर में उक्त मार्ग के निर्माण में अधोमानक कार्य का विस्तार से जिक्र था।




उक्त खबर के अनुसार, उक्त सड़क के निर्माण में पत्थर की सफेद गिट्टी डालने के बाद भस्सी की जगह रोड पर लगभग 600 मीटर तक मिट्टी डालकर निर्माण कराया जा रहा था। पंचायत भवन पिंडोरिया से जुड़ाईपुर गांव तक भस्सी की जगह मिट्टी ही डाली गई । प्रकाशित/प्रसारित खबर में ठेकदार द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किये जाने का उल्लेख था। अधिशाषी अभियंता के इस निरीक्षण व दिए गए सख्त निर्देश से ठेकदार व सहयोगियों में हड़कंप का माहौल रहा। 



विवरण अनुसार, पिड़ोरिया-गोविंद साहब मार्ग निर्माण में अनियमितता संबंधी खबर को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) के अधिशाषी अभियंता इं0 महावीर सिंह ने सोमवार 27 मार्च को मौका मुआयना किया और अधोमानक कार्य पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने निरीक्षण में पायी गई खामियों को अविलंब दुरुस्त करने का ठेकेदार को निर्देश दिया। अधिशाषी अभियंता ने 600 मीटर मार्ग उखाड़कर और मिट्टी निकालकर दो दिन के भीतर पुनः पत्थर डालने का कार्य मानक के अनुसार कराने का निर्देश दिया। 





अधिशाषी अभियंता इं महावीर सिंह ने बताया कि लगभग 600 मीटर मार्ग लंबाई में भस्सी के स्थान पर मिट्टी पड़ी थी, जिसे निकलवाकर पत्थर उखड़वा दिया गया। तदुपरांत, मानक अनुरूप मार्ग का निर्माण कराया जाना शुरू हुआ।यह कार्य पूरा हो चुका है।


पीडब्ल्यूडी ( निर्माण खंड ) के अधिशासी अभियंता के निरीक्षण मौके पर आलोक सिंह (सहायक अभियंता), पवन कुमार और अंकित वर्मा (अवर अभियंता गण) मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने