अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के पलई कल्याणपुर गांव में शुक्रवार की रात छप्परनुमा मकान में अचानक आग लग गई। अग्निकांड में 29 बकरियां झुलसकर मर गईं। साथ ही गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निकांड में पीड़ित परिवार को करीब दो लाख से अधिक रुपए का नुकसान हुआ है।
पलई कल्याणपुर गांव निवासी शेर मोहम्मद का परिवार शुक्रवार की रात सो रहा था। रात करीब दो बजे छप्पर नुमा मकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा छप्पर आग की तेज लपटों में जलकर राख हो गई। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी विकराल हो गई थी कि काबू नहीं पाया जा रहा था।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक छप्पर नुमा मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसमें गृहस्थी का सामान समेत मकान में बंधी 29 बकरियां भी जिंदा जलकर मर गईं। आग इतनी भयावह थी कि बकरियों के 13 बच्चों के शव पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए, उनका निशान तक नहीं मिला। रात को आग कैसे लगी इसका किसी को पता नहीं है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।
पीड़ित परिवार बेहद गरीब है। अभी तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी नहीं मिला है। पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि बकरियों से ही उनके परिवार का भरण पोषण होता था। हादसे से उनका सब कुछ नष्ट हो गया।जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। शेर मोहम्मद ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
