सीएचसी भीटी के प्रभारी को संविदाकर्मियों ने पीटा, थाने में केस दर्ज

सीएचसी भीटी के प्रभारी को संविदाकर्मियों ने पीटा, थाने में केस दर्ज



अम्बेकरनगर।  सीएचसी भीटी में शनिवार को चिकित्साधीक्षक व संविदा कर्मियों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। कर्मियों ने घेराव कर नारेबाजी की और चिकित्साधीक्षक की पिटाई भी कर दी। ड्यूटी लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद चिकित्साधीक्षक ने घेराव व दुर्व्यवहार आदि के आरोप को लेकर दो कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) पर भीटी थाने में केस दर्ज करा दिया है। 


सीएचसी भीटी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार सिंह के मुताबिक सीएमओ के निर्देश पर शनिवार को सीएचसी के सभी सीएचओ की ड्यूटी टीकाकरण के लिए लगायी गई थी। इसी को लेकर सीएचओ नितिन पटेल व विपिन कुमार के नेतृत्व में अन्य सीएचओ शनिवार को सीएचसी का घेराव करने लगे। अधीक्षक ने कहा कि उनके साथ गाली गलौज करते हुए कार्यालय में घुस गए और अनधिकृत तरीके से कार्यालय का वीडियो बनाने लगे। उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट तक की गई। 


सीएचसी प्रभारी ने इसकी सूचना सीएमओ को देने के साथ ही भीटी थाने में लिखित तहरीर दे दी। मामले के तूल पकड़ने पर एसडीएम भीटी सचिन यादव व एसओ भीटी पंडित त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को बिठाकर वार्ता की और माहौल शांत कराया। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर दोनों आरोपी कर्मियों नितिन व विपिन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने