जिला पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाएगा पंचायत भवनों की मरम्मत का कार्य, 77 लाख रूपए से 11 पंचायत भवनों की होगी मरम्मत

जिला पंचायती राज विभाग द्वारा कराया जाएगा पंचायत भवनों की मरम्मत का कार्य, 77 लाख रूपए से 11 पंचायत भवनों की होगी मरम्मत



जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव



- सत्यम सिंह


अम्बेडकरनगर। जिले के 11 पंचायत भवनों की मरम्मत लगभग 77 लाख रुपये की लागत से होगी। इसके साथ ही 911 सुलभ शौचालयों की दशा सुधारने की सुध डीपीआरओ कार्यालय ने ली है। जिले की 11 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। 


डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मरम्मत का काम कराने के लिए इन पंचायत भवनों को चिह्नित कर लिया गया है। 77 लाख रुपये से निर्माण कराकर सभी बदहाल पंचायत भवनों को चुस्त- दुरुस्त कराया जाएगा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 911 सुलभ शौचालय हैं। देखरेख के अभाव में कुछ सुलभ शौचालय प्रयोग के लायक नहीं रह गए हैं। किसी का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया है तो किसी की फर्श व सीट टूट चुकी है। कहीं-कहीं प्लास्टर उखड़ गया है। कई जगह केयर टेकर की लापरवाही की भी शिकायतें समय समय पर आती रहती हैं। 


इन्हीं सब समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी सचिव को निर्देशित किया है कि वे सुलभ शौचालयों का सर्वे करें। जहां जो भी गड़बड़ी हो उसे दुरुस्त कराएं। पूरी सर्वे रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।

Post a Comment

और नया पुराने