अम्बेडकरनगर। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए किए गए आवेदन में त्रुटि सुधार का हवाला देकर जालसाजों ने छात्र के खाते से 29,898 रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने धोखाधड़ी की जानकारी होते ही अपने खाते को फ्रीज कराते हुए हंसवर थाने में आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
कोतवाली टांडा के अजमेरी बादशाहपुर गांव निवासी शिवानंद ने हंसवर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का छात्र है। उसने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। गत दिवस उसके पास एक फोन आया। कहा गया कि प्रवेश पत्र में कुछ गलती है उसे ठीक कराने के लिए उसे अपने खाते से 200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
विश्वविद्यालय का कर्मचारी समझ कर उसने 200 रुपये का भुगतान कर दिया। ऐसा करने के कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर 29,898 रुपये कटने का एसएमएस आ गया। उसने तत्काल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराया और बैंक में फोन कर अपने खाते को फ्रीज कराया। साथ ही थाने पहुंचकर तहरीर भी दी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
