अम्बेडकरनगर। राजेसुल्तानपुर थाना इलाके के तेदुआई कला के पास पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस कई घंटे तक शव की पहचान करने में जुटी रही, लेकिन पहचान न होने पर उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाना इलाके के तेदुआई कला के टिकिया नाला के नीचे ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। शव मिलने की खबर लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर काफी देर तक पहचान करवाया, लेकिन पहचान न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान है। शव दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक राजेसुल्तानपुर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। शव पर चोट के निशान है। युवक के शव की पहचान कराई जा रही थी, लेकिन पहचान न होने पर उसे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
