अंबेडकरनगर: थाने के दो सिपाहियों ने किया वृद्ध को अपमानित

अंबेडकरनगर: थाने के दो सिपाहियों ने किया वृद्ध को अपमानित



अम्बेडकरनगर। भूसे में गांजा ढूढनें पहुंचे सिपाहियों ने वृद्ध को अपमानित किया, वृद्ध ने रोते हुए अपनी व्यथा बताई और शिकायत उच्चाधिकारियों से किया है। मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां अशरफाबाद गांव निवासी धर्मराज ने क्षेत्राधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 9 अप्रैल को है अपने घर के बाहर भूसा रखे थे। 


इसी दौरान जहांगीरगंज थाने के सिपाही राजू यादव एवं नवनीत ने मौके पर पहुंचकर गांजा बेचने की बात कहते हुए घर में घुसकर तलाशी लिया और भूसे को बिखेर डाला। इतने में भी जब सिपाही का मन नहीं भरा तो वृद्ध को कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाते हुए अपमानित किया।


वृद्ध का कहना है कि पुलिसकर्मियों के इस कार्य से उसे ठेस पहुंची है और वह बेहद परेशान है। वृद्ध ने मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस कर्मियों के इस कृत्य की भर्त्सना हो रही है। आलापुर क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह ने कहा कि मामला जानकारी में है जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने