अम्बेडकरनगर। हिन्दू धर्म के अनुयायियों द्वारा गुरुवार को पूरी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई गई और उसी दिन सपा नेता बाल मुकुंद धुरिया द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट पर विवादित पोस्ट डाल कर हनुमान जयंती को बंदर की जयंती से तुलना कर दिया गया जिससे आक्रोशित भाजपा नेता की तहरीर पर अकबरपुर पुलिस ने बाल मुकुंद धुरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
उक्त प्रकरण में बाल मुकुंद धुरिया को अकबरपुर विधायक का प्रतिनिधि बताने पर सदर विधायक राम अचल राजभर आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी को पत्र लिख कर खबर चलाने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग लड़ते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर बाल मुकुंद धुरिया को उनका प्रतिनिधि बताया जा रहा है जबकि उन्होंने लिखित तौर पर किसी को अपना प्रतिनिधि नहीं बनाया है।
गुरुवार को जैसे ही बाल मुकुंद धुरिया पर आईपीसी की धारा 505 के तहत अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हुआ तो उसके बाद सदर विधायक राम अचल राजभर द्वारा अपने सरकारी पैड पर एसपी व डीएम से शिकायत दर्ज कराते हुए खंडन किया कि उन्होंने किसी को अपना लिखित प्रतिनिधि नहीं बनाया जबकि सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने के लिए बाल मुकुंद धुरिया को उनका प्रतिनिधि बताया जा रहा है।
