अम्बेडकरनगर। अकबरपुर सपा विधायक राम अचल राजभर के करीबी बालमुकुंद धुरिया ने हनुमान जयंती को लेकर विवादित पोस्ट किया है। खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताने वाले बालमुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा- "जिन्हें अपने आजा, बाबा की जयंती याद नहीं वो बंदर की जयंती मना रहे हैं। इसलिए इतिहास मिटाना जरूरी है ताकि ये क्रम चलता रहे"।
उक्त पोस्ट के वायरल होते ही बाल मुकुंद धुरिया ने विवादित पोस्ट को फेसबुक से डिलीट करते हुए लिखा कि "हमारी बातों का गलत मतलब निकाल कर कुछ लोग अपनी राजनीति कर रहे हैं। अगर मेरी बात से किसी की भावना आहत हुई है तो हम तहेदिल से क्षमा मांगते हैं"। सपा विधायक के करीबी की हनुमान जयंती पर इस विवादित पोस्ट को लेकर सियासत गर्म हैं।
![]() |
वहीं इस मामले में अकबरपुर के बरवां नासिरपुर निवासी भाजपा नेता अतुल मिश्र पुत्र रमेश मिश्र की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अपराध संख्या 177/23 पर आईपीसी की धारा 505 के तहत बालमुकुंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं अब इस मामले के बाद बालमुकुंद धुरिया के फोटो सपा नेताओं के साथ वायरल हो रहे हैं।समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ भी बालमुकुंद धुरिया का फोटो सामने आया है। इसके साथ ही एक फोटो में बालमुकुंद धुरिया सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक राम अचल राजभर एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
![]() |
बाल मुकुंद धुरिया |
दूसरी तरफ बाल मुकुंद धुरिया ने पुलिस कप्तान को लिखित पत्र देते हुए बताया कि "हमारे वाल पर कुछ लोग गाली गलौज कर रहे है तथा मुझे मारने के लिए सुपारी दे रहे है प्रार्थी अधिवक्ता है तथा जानता है क्या बोलना है। क्या नही, देश में संविधान से ऊपर कुछ नहीं है। प्रार्थी ने ना तो किसी का अपमान किया है ना ही कोई अपशब्द कहा जो लोग ऐसा कर रहे है वो राजनीतिक द्वेष के कारण ऐसा कर रहे है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का कष्ट करे। अगर आम आदमी की भावना को ठेस पहुची हो तो हम क्षमा याचना कर लेगे, लेकिन राजनीति से वशीभूत होकर गाली गलौज करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।" बहरहाल हनुमान जयंती के अवसर पर सपा नेता द्वारा हनुमान जयंती को बंदर की जयंती कहने से विवाद खड़ा हो गया है।


