अम्बेडकरनगर। जनपद का कुख्यात अपराधी व पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने जनपदीय पुलिस को चकमा देते हुए अयोध्या की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर लिया है दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही के डर से जनपद का कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही द्वारा न्यायालय जनपद अयोध्या के समक्ष उपस्थित हो कर आत्मसमर्पण कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही के डर से जनपद अम्बेडकरनगर का कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी लोकनाथपुर थाना महरुआ द्वारा बुधवार को अपराध संख्या 11/18 धारा 143, 506, 507, 385, 386, भादवि व 3(2)V, 3(2) Va एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या में स्पेशल न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट जनपद अयोध्या में लिखित प्रार्थना पत्र के साथ उपस्थित होकर आत्मसमर्पण कर लिया है।
विदित हो की कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही के विरुद्ध जनपद व गैर जनपद में लगभग 28 अभियोग पंजीकृत है तथा न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था जिसके सम्बन्ध में जनपदीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार सार्थक प्रयास कर रहे थे व सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
जनपद पुलिस की अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के डर से बुधवार को कुख्यात अपराधी अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी लोकनाथपुर थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा न्यायालय जनपद अयोध्या के समक्ष उपस्थित होकर आत्मसमर्पण किया गया है।
