ज्ञानवापी परिसर में वजू की सुविधा देने के विरोध में उतरे हिंदूवादी संगठन, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

ज्ञानवापी परिसर में वजू की सुविधा देने के विरोध में उतरे हिंदूवादी संगठन, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वजूखाना की सुविधा देने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इसके विरोध में बुधवार को वाराणसी कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।

 




वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में ही वजू की व्यवस्था होनी की खबर से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण से जुड़े हिंदू पक्ष और सनातन धर्मियों के साथ अधिवक्ताओं ने इसके खिलाफ बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। डीएम के साथ बैठक कर फैसले पर विरोध भी जताया गया।


सभी की मांग है कि काशी विश्वनाथ धाम परिसर को छोड़कर कहीं दूसरे स्थान पर वजू की व्यवस्था होनी चाहिए। मामले को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम और मंडलायुक्त को सौंपा गया है। इसमें चार बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए फैसले को वापस लेने का अनुरोध किया गया है।


ज्ञानवापी परिसर में बीते साल मई में अदालत के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर ने कमीशन की कार्रवाई की थी। कमीशन की कार्रवाई के दौरान ही वजूखाना से संबंधित स्थान में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था। जिला अदालत के आदेश से उस स्थान को सील कर दिया गया था। 17 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क्षेत्र को सील करने के लिए वाराणसी की कोर्ट द्वारा पारित आदेश मुस्लिमों के नमाज पढ़ने और धार्मिक अनुष्ठान के लिए मस्जिद तक पहुंचने के अधिकार को प्रतिबंधित नहीं करेगा।


ज्ञानवापी परिसर में ही वजू की व्यवस्था की जाएगी। इस पर जिलाधिकारी की अगुवाई वाली समिति की बैठक में मंगलवार को सहमति बन गई है। तय हुआ कि सील किए गए वजू खाने के पास ही पुराने बाथरूम का तोड़कर शौचालय के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा। शौचालय के ऊपर पानी की टंकी रखी जाएगी। पाइप व टोटी के सहारे वजू की व्यवस्था की जाएगी। दूसरी तरफ, ज्ञानवापी परिसर में सील किए गए पुराने क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार रहेगी।


रमजान के मद्देनजर मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से ज्ञानवापी परिसर में वजू और शौचालय की उचित व्यवस्था कराने का अनुरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि वाराणसी के जिलाधिकारी बैठक बुलाकर आम सहमति से समाधान निकालें। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों, विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अफसरों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। 


अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैय्यद मोहम्मद यासीन ने कहा कि आम सहमति से वजू और शौचालय की व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया गया है। इस पर काम भी शुरू करा दिया गया। वहीं, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में व्यवस्था बनाई गई है। वजू और शौचालय संबंधी व्यवस्था के लिए आम सहमति से निर्णय ले लिया गया है। इसकी जानकारी जल्द ही सुप्रीम कोर्ट को भी दी जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने