अवैध बालू खनन में जिला पंचायत सदस्य समेत तीन गिरफ्तार

अवैध बालू खनन में जिला पंचायत सदस्य समेत तीन गिरफ्तार




अम्बेडकरनगर। अवैध बालू खनन को लेकर सरयू नदी के सलारपुर घाट पर डीएम की छापेमारी के बाद इब्राहिमपुर पुलिस टीम एक्शन में आ गई है। खनन अधिकारी दाऊद अंसारी की तहरीर पर पुलिस टीम ने सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य सहित तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


एक दिन पहले डीएम अविनाश कुमार सिंह ने सलारपुर घाट पर अवैध बालू खनन को लेकर छापा मारा था। इसमें 675 घन मीटर अवैध बालू खनन का मामला सामने आया था। डीएम के निर्देश के बाद खनन इंस्पेक्टर दाऊद अंसारी ने इब्राहिमपुर थाने में तहरीर दी। बताया कि रविंद्र यादव निवासी सिंहपुर, थाना हंसवर के नाम पर खनन का पट्टा आवंटित था। उनके द्वारा अवैध खनन कर बालू को डंप किया गया है। इसमें पोकलैंड मशीन चालक प्रकाश कुमार गिरि निवासी बिहार व अनुराग सिंह निवासी पीपरपुर अमेठी को भी आरोपी बनाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया। 

Post a Comment

और नया पुराने