जलनिगम की पाइप फटने से धंसी सड़क

जलनिगम की पाइप फटने से धंसी सड़क



अम्बेडकरनगर। जलनिगम की मनमानी व लापरवाही से बड़ा हादसा होते बचा है। अकबरपुर तहसील के तिवारीपुर तिराहे से मिझौड़ा मुख्य मार्ग पर मदनगढ़ चौराहे के करीब सड़क के नीचे से जल निगम ने पाइप लाइन डाली थी। यह पाइप बीते दिनों अचानक फट गई थी। पानी का दबाव काफी तेज होने से सड़क के नीचे की मिट्टी व गिट्टी बहने से दोनों तरफ गहरा गड्ढा बन गया।


गनीमत रही कि सड़क धसने के दौरान यहां से कोई भारी वाहन नहीं गुजरा।कुछ बाइक सवारों ने धंसती सड़क देखकर वाहनों को रोक दिया। यहां सड़क के दोनो गड्ढों पर झाड़-जंझाड़ और अवरोध रखकर राहगीरों को सचेत किया।  इससे बड़ा हादसा होने से फिलहाल बच गया है। पानी का बहाव तेज होने से आसपास के खेतों में जलभराव हो गया है।


करोड़ो रुपये की लागत से तीन साल पहले बनी यह सड़क जल निगम की मनमानी व लापरवाही से बर्बाद हो गई। जल निगम ने सड़क के नीचे पाइप लाइन डालने के लिए लोक निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र तक नहीं लिया। जल निगम की यह मनमानी लगातार जिला मुख्यालय से ग्रामीणांचल तक चल रही है। जल जीवन मिशन के तहत खड़ंजा, इंटरलाकिंग, संपर्क मार्ग से लेकर अन्य जिला मार्ग तथा मुख्य मार्गों को खोदने से जल निगम के नेतृत्व में काम कर रही कार्यदायी संस्था मनमानी कर रही है। इससे बड़ी संख्या में सड़कों नष्ट कर दिया जा रहा है। यह भविष्य में ऐसे संकट का सामना करेंगी।

Post a Comment

और नया पुराने