राहुल गांधी सूरत की सीजेएम कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद दो साल की जेल की सजा पा चुके हैं। हालांकि, सजा पर रोक के कारण राहुल जेल से बाहर है। उन्हें सजा देने वाले जज को कांग्रेस नेता ने जीभ काटने की धमकी दी है।
राहुल गांधी सूरत कोर्ट से सजा पाने के बाद लोक सभा की सदस्यता गंवा चुके हैं। कांग्रेस ने लगातार राहुल को अवमानना मामले में दोषी करार दिए जाने का मुखर विरोध किया है। अब तमिलनाडु के एक कांग्रेस नेता मणिकंदन ने जज को धमकी दी है।
कांग्रेस नेता ने सूरत की सीजेएम कोर्ट के उस जज की जीभ काटने की धमकी दी है, जिनके फैसले के बाद राहुल का Conviction हुआ है। बता दें कि राहुल को 2019 के एक भाषण के दौरान 'मोदी सरनेम' मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई गई।
तमिलनाडु कांग्रेस की डिंडीगुल इकाई में जिला अध्यक्ष मणिकंदन ने कहा, "जब हम सत्ता में आएंगे, हम अपने नेता राहुल गांधी को जेल भेजने के लिए फैसला सुनाने वाले जज की जीभ काट देंगे।"
इस मामले में समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता मणिकंदन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153बी समेत तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। डिंडीगुल पुलिस जांच कर रही है। बीजेपी विधायक ने किया केस, राहुल की सदस्यता गई! मणिकंदन ने ये बयान 6 अप्रैल को पार्टी के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान जज को धमकी वाला बयान दिया। गौरतलब है कि विगत 23 मार्च को राहुल को बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी की याचिका पर अवमानना का दोषी पाया गया था। राहुल चार साल पुराने मामले में दोषी पाए गए सूरत की सीजेएम कोर्ट में जस्टिस एच वर्मा की कोर्ट ने आपराधिक अवमानना मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया। राहुल ने 2019 में नीरव मोदी, ललित मोदी का नाम लेते हुए 'सभी चोरों के सरनेम मोदी क्यों' वाला बयान दिया था।
.jpg)