समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सपा पूरी तरह तैयारी है और चुनाव का एलान होते ही प्रत्याशियों का एलान होगा.
उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव का एलान किसी भी दिन हो सकता है. जबकि दूसरी ओर बीजेपी और समाजवादी पार्टी समेत तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. वहीं उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने प्रत्याशियों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शिवपाल यादव ने कहा, "निकाय चुनाव को लेकर सपा पूरी तरह से तैयार है. चुनाव की तारिखों की घोषणा होते ही प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर हम चुनाव जीतेंगे." सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बारे में पूछे जाने पर सपा नेता ने कहा, "पूरा प्रदेश जानता है उनका कोई ठिकाना नहीं है. कब किस पार्टी से मिल जाए किसी को पता नहीं है. वह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और बीजेपी के कहने पर ही उल्टा सीधा बयान देते रहते हैं."
सपा नेता से जब नेताजी को पद्म विभूषण देने पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "जनता ने मुलायम सिंह यादव को नेताजी बनाया है. उनके खिलाफ गलत बोलने वाले बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए." सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा, "सपा ने हमेश सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है और आज भी लड़ रहे हैं. नारेबाजी तो बसपा के लोग करते थे. कांशीराम के अलावा बसपा ने एक और नारा दिया था- तिलक, तराजू और तलवार."
उन्होंने कहा, "बसपा ने बीजेपी के साथ मिलकर तीन बार सरकार बनाई है." बता दें कि यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान अभी तक नहीं हुआ है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति की सीट के आरक्षण पर उसकी मसौदा अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
.jpg)