अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे करण जौहर, वायरल वीडियो पर डायरेक्टर ने किया रिएक्ट

अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे करण जौहर, वायरल वीडियो पर डायरेक्टर ने किया रिएक्ट

करण जौहर के अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करने के थ्रोबैक वीडियो पर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एडिटर-राइटरअपूर्वा असरानी ने ट्वीट कर निशाना साधा है.


 





करण जौहर का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण खुद ये कबूल कर रहे हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में अपने शुरुआती सालों में अनुष्का शर्मा के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी. वहीं करण के इस वीडियो पर फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री और फिल्म एडिटर-राइटर अपूर्वा असरानी ने रिएक्शन दिया है.


दरअसल, करण जौहर ने 2016 में एक इवेंट में कहा था कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा से कहा था कि वह अनुष्का को रब ने बना दी जोड़ी में कास्ट न करें. करण का ये थ्रो बैक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद कई लोगों ने करण के कबूलनामे पर गुस्सा भी जाहिर किया है.


करण के इसी वीडियो को शेयर करते हुए जिसमें करण जौहर अनुष्का के साथ बैठे थे, अपूर्वा असरानी ने गुरुवार को ट्वीट किया, "मैं पूरी तरह से अनुष्का शर्मा के करियर का मर्डर करना चाहता था'  करण जौहर ने 2016 में राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा के सामने ये कबूल किया था. मजाक में कहा, मुझे यकीन है , लेकिन अभी भी आउटसाइडर-इनसाइडर की बहस में एक वर्थी पॉइंट है.”

Post a Comment

और नया पुराने