प्रमुख सचिव गृह ने डीएम और पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध वाहन स्टैंड संचालन, अवैध वसूली एवं सड़कों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सोमवार से अभियान चला सकता है। प्रमुख सचिव गृह ने इस संबंध में पत्र जारी कर अधिकारियों की एक कमेटी बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रदेश में अवैध टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड रिक्शा स्टैंड अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली एवं सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए एक अप्रैल से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। सड़क राजमार्गों पर अवैध वसूली रोकने के लिए भी उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव गृह ने कहा है कि सभी जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिला प्रशासन, नगर निकाय, पीडब्ल्यूडी तथा अन्य संबंधित विभागों जैसे परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीमें गठित की जाए। यह विशेष टीमें अवैध टैक्सी स्टैंड बस स्टैंड तथा संचालित अवैध वाहनों की पार्किंग की गतिविधियों को रोकने के लिए अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा है कि राजमार्ग पर किसी भी दशा पर अतिक्रमण न हो इस संबंध में जनपद स्तर पर कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए। सड़कों पर अवैध अतिक्रमण जैसे रेहड़ी, ठेले तथा अवैध होर्डिंग हटवाने के लिए कार्रवाई की जाए।
