अम्बेडकरनगर। तीसरी बार फर्जी शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन समेत पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दूल्हा बने युवक को ठगी का शिकार होने से बचा लिया। बीते रविवार को जलालपुर मठिया मंदिर में राजस्थान के एक युवक ने आजमगढ़ की एक युवती से विवाह किया और दोनों शादी बाद घर जाने को तैयार थे तभी अज्ञात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा दुल्हन बने युवक व युवती समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम कन्हैया लाल निवासी राजस्थान बताया जो उसके आधार में भी अंकित है, लेकिन युवती ने अपना नाम स्वाति निवासी आजमगढ़ बताया। मामला संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़के का नाम सही निकला मगर युवती स्वाति नहीं बल्कि मंजू निवासी जौनपुर निकली। लड़की ने बताया कि वह पहले तीन शादियां कर चुकी है, शादी करके वह ठगी का गोरखधंधा करती है। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया और सख्त हिदायत देकर लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
थाना जलालपुर प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि वर पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दिए जाने के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। ठग युवती व उसके समर्थक को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। आरोपी युवती की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। युवती के मुताबिक उसके गैंग के सदस्य पहले किसी युवती का रिश्ता तय करते हैं जिसके बाद शादी की सारी परंपराएं और दुल्हन की विदाई भी होती है फिर लुटेरी दुल्हन पहली ही रात या जब मौका मिलता है दूल्हे के परिजनों को धोखा देकर जेवरात व अन्य सामान लेकर फरार हो जाती है।
समय से पता चल जाने के बाद दूल्हा बना कन्हैया ठगी का शिकार होने से बच तो गया मगर उसके सारे अरमान धरे के धरे रह गये, उसने ढेरों ख्वाहिशें मन में पाल कर अपने सपनों की शहजादी की मांग में सिंदूर भरा, वरमाला डाली और साजन बन युवती को ससुराल ले जाने के लिए तैयार ही था कि असलियत सामने आने पर उसके अरमान आंसुओं में बह गए ।
