अम्बेडकरनगर। बिना पंजीकरण राजेसुल्तानपुर में संचालित निजी अस्पताल पर शनिवार को सीएमओ व तीन एसडीएम ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। वहां मौजूद चिकित्सक व अन्य स्टाफ के लोग मौके से भाग खड़े हुए। अस्पताल में एक महिला भर्ती मिली। उसे सीएचसी जहांगीरगंज स्थानांतरित कर अस्पताल को सील कर दिया गया।
थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के भदावां गांव निवासी मोतीलाल ने एक दिन पहले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से शिकायत दर्ज कराई। कहा कि उसने अपनी पत्नी सोनी को गत 15 मार्च को राजेसुल्तानपुर स्थित अथर्व पॉली क्लीनिक एंड चाइल्ड केयर सेंटर में भर्ती कराया था। चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। खून का रिसाव अधिक होने के बीच उसे पहले जिला अस्पताल आजमगढ़ फिर बीएचयू में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम अविनाश सिंह ने जांच का निर्देश दिया। शनिवार को सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा, एसडीएम टांडा दीपक वर्मा, एसडीएम आलापुर बाबूराम व अपर एसडीएम अकबरपुर मोहनलाल गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ. पीके बादल व सीओ आलापुर रामबहादुर सिंह की टीम ने एक साथ छापा मारा। चिकित्सक व अन्य स्टॉफ वहां से भाग खड़े हुए। मौके पर राजेपुर शहरयारपुर गांव निवासी सरस्वती भर्ती मिली। अधिकारियों ने उसे सीएचसी जहांगीरगंज में शिफ्ट कराया। अधिकारियों ने पाया कि चिकित्सालय ने पंजीकरण नहीं कराया है। इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। उधर सीएमओ ने बताया कि फिलहाल अस्पताल को सील किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर केस भी दर्ज कराया जाएगा।
