अकबरपुर में मुंह का जायका बिगाड़ने वाली तीखी व कसैली सुपाड़ी की बिक्री जोरों पर

अकबरपुर में मुंह का जायका बिगाड़ने वाली तीखी व कसैली सुपाड़ी की बिक्री जोरों पर


  • अकबरपुर उसरहवा वार्ड नं0 11 स्थित पान मसाले का बड़ा व्यवसाई शिकायतों की करता है अनदेखी, ग्राहकों के साथ करता है अभद्रता 
  • जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग का ध्यान कराया गया आकृष्ट 




अंबेडकरनगर। जिले में अन्य स्थानों पर भले ही कसैली सुपाड़ी न बिक रही हो, परंतु जिला मुख्यालयी शहर अकबरपुर में कसैली सुपारी का फुटकर एवं थोक व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 11 उसरहवा में एक पान मसाले का थोक विक्रेता कसैली सुपाड़ी का व्यवसाय धड़ल्ले से कर रहा है। 


600 रुपए किलो के रेट से यह सुपाड़ी अकबरपुर-शहजादपुर एवं ग्रामीण इलाकों के पान विक्रेता खरीद कर ले जा रहें हैं। इस कसैली सुपाड़ी के बारे में कहा गया है कि दोहरा के साथ, पान के बीड़े में डालकर इस सुपाड़ी को खाने वाले लोगों के मुंह का जायका खराब हो जाता है। 





इस सुपाड़ी के कसैलेपन से और कड़वाहट से दोहरा व पान के शौकीन परेशान हैं। शौकीनों के मुह का जायका खराब करने वाली कसैली सुपाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है।  कई पान व दोहरा के शौकिनों ने बताया कि उसरहवा में पान मसाला का थोक विक्रेता पिछले कई महीनों से कसैली सुपाड़ी की बिक्री कर रहा है। 


सुपाड़ी के कसैले व तीखेपन के बारे में जब भी इससे शिकायत की गई, तो इसने या तो अनसुना किया या फिर इधर-उधर की बातें कहकर ग्राहकों को टरका दिया। इसका यह क्रम जारी है। इस समय खड़ी सुपाड़ी/कटी सुपाड़ी और सुपाड़ी चिप्स इस थोक विक्रेता द्वारा बेची जा रही है। उपभोगकर्ता इन तीनों सुपाड़ी का सेवन करने पर कसैलापन की शिकायतें कहते हैं। 


जैसा कि सर्वविदित है कि जर्दायुक्त दोहरा और पान का सेवन करने वाले जानलेवा बीमारी कैंसर का शिकार होते हैं। ऐसे में, जिले के सबसे बड़े थोक विक्रेता वार्ड नं0 11 उसरहवा स्थित धंधा करने वाला सेठ ग्राहकों के शिकायतों की अनदेखी कर रहा है। यह अत्यंत सोचनीय है। 


अकबरपुर व इर्द-गिर्द स्थानों पर कसैली सुपाड़ी शौकीन लोगों को अपने कसैले व तीखे स्वाद से जानलेवा कैंसर की तरफ बड़ी बेदर्दी से ढकेल रही है। अब लोग कसैली सुपाड़ी जर्दा के साथ मिलाकर खा रहे हैं। निश्चित तौर पर कैंसर बीमारी की तरफ बड़े कष्टदायक परिस्थिति में पहुंच रहें हैं। 


अकबरपुर उसरहवा वार्ड में संचालित पान मसाले की थोक बिक्री करने वाली दुकान/गोदाम का मालिक इस सबंध में बात करने पर ग्राहकों की उपेक्षा करता है। उसके रुखेपन व्यवहार से पान व दोहरा के शौकीन काफी निराश और असंतुष्ट देखे जा रहे हैं। 


जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दोहरा व पान के शौकीनों ने मांग किया है कि अकबरपुर के उसरहवा स्थित पान मसाला के थोक विक्रेता की दुकान का निरीक्षण करें और कसैली सुपाड़ी से शौकीनों को निजात दिलाएं।


Post a Comment

और नया पुराने