अंबेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव जिले के एक दिनी दौरे पर गुरुवार को आएंगे और एक शादी समारोह में शिरकत करेंगे।
शिवपाल सिंह यादव सड़क रास्ते से जनपद की सीमा दोस्तपुर कट पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से प्रवेश करेंगे जहां पर सपा जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव के अलावां विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा।
पार्टी के प्रदेश सचिव फरहत अब्बास के घर पर शादी समारोह में शिरकत करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्होंने पार्टी के सभी लोगों से 10 बजे जिले की सीमा महरुआ में आयोजित होने वाले स्वागत समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है।
.jpg)