सदन में हंगामे पर 31 लोकसभा सांसद सस्पेंड, अधीर रंजन चौधरी समेत कई नेता शामिल, देखिए सूची

सदन में हंगामे पर 31 लोकसभा सांसद सस्पेंड, अधीर रंजन चौधरी समेत कई नेता शामिल, देखिए सूची

लोकसभा में हंगामे को लेकर कुछ और सांसदों को सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड किए गए सांसदों में सांसद और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं।




संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इन सांसदों के निलंबन को लेकर सदन में एक प्रस्ताव रखा था, जिसको स्वीकृत कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कुल 31 लोकसभा सांसद निलंबित किए गए।


पिछले हफ्ते 14 सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड किया गया था। लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक सहित विभिन्न दलों के कई सदस्यों को संसद के शेष सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है।


इसके अलावा तीन अन्य सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है। इनमें के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक शामिल हैं। ये सभी नारे लगाने के लिए अध्यक्ष के आसन पर चढ़ गए थे।


सस्पेंड किए गए सांसदों में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, डीएमके सांसद टीआर बालू, दयानिधि मारन और टीएमसी के सौगत रॉय शामिल हैं।शीतकालीन सत्र में अभी तक 48 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। जिसमें 47 लोकसभा सांसद हैं और एक राज्यसभा सांसद हैं।


लोकसभा से अपने निलंबन पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, मेरे समेत सभी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। हम कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि हमारे जिन सांसदों को पहले निलंबित किया गया था उन्हें बहाल किया जाए और गृह मंत्री आएं सदन में जाकर बयान दें। वो रोज टीवी पर बयान देते हैं और संसद की सुरक्षा के लिए सरकार क्या कर रही है, इस पर भी वो थोड़ा संसद में भी बोल सकते हैं...आज की सरकार ऊंचाई पर पहुंच गई है. अत्याचार... हम चर्चा चाहते थे।


निलंबन पर कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा, "हमने केवल सुरक्षा उल्लंघन की घटना के संबंध में सरकार से जवाब मांगा था। हमने केवल यह पूछा था कि गृह मंत्री सदन में कब आएंगे और इस पर बयान देंगे और हमने 'ये सवाल पूछने पर निलंबित कर दिया गया है। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।


निलंबित सांसदों के नाम


  1. अधीर रंजन चौधरी
  2. ए राजा
  3. दयानिधि मारन
  4. के जयकुमार
  5. अबरूपा पोद्दार
  6. प्रसून बनर्जी
  7. ई टी मोहम्मद बशीर
  8. जी सेल्वम
  9. सी एन अन्ना दुरई
  10. कल्याण बनर्जी
  11. डॉ टी सुमति
  12. के नवासकानी
  13. के वीरास्वामी
  14. एन के प्रेमचंद्रन
  15. सौगत रॉय
  16. शताब्दी रॉय
  17. असित कुमार मल
  18. कौशलेंद्र कुमार
  19. एंटो एंटनी
  20. एस एस पलनिमणिक्कम
  21. अब्दुल खलीफ
  22. तिरुवुकरशर
  23. विजय वसंत
  24. प्रतिमा मंडल
  25. काकोली घोष
  26. के मुरलीधरन
  27. सुनील कुमार मंडल
  28. एस रामलिंगम
  29. के सुरेश
  30. अमर सिंह
  31. राजमोहन उन्निथन
  32. गौरव गोगोई
  33. टी आर बालू


Post a Comment

और नया पुराने