जिले को प्रदेश में मिलेगी अलग पहचान : औद्योगिक गलियारे के लिए मिला 50 करोड़

जिले को प्रदेश में मिलेगी अलग पहचान : औद्योगिक गलियारे के लिए मिला 50 करोड़

जिले के जन प्रतिनिधियों,  सत्तारूढ़ पार्टी के जिला स्तरीय नेताओं एवम प्रशासन द्वारा दिखाई जाने वाली रुचि अब फलीभूत होने लगी है। यदि ऐसा ही रहा तो जल्द ही यह जिला औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विकास में अग्रणी बन जायेगा।





अंबेडकरनगर।औद्योगिक शहर व औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना में अब तेजी आएगी। संबंधित क्षेत्रों में किसानों से भूमि खरीदने के लिए यूपीडा की तरफ से शुक्रवार को डीएम अविनाश सिंह 50 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया। इससे अब अगले कुछ दिनों में अकबरपुर व जलालपुर तहसील के किसानों से भूमि को खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट बेवाना क्षेत्र में शासन ने औद्योगिक शहर की स्थापना का निर्णय लिया है। इसी तरह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निकट जलालपुर में औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना को हरी झंडी मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ की इन दोनों क्षेत्रों की स्थापना में स्वयं रुचि लिए जाने के चलते शासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं।




इसी क्रम में शुक्रवार को लोहिया भवन पहुंचे यूपीडा के विशेष अधिकारी अजय पांडेय ने डीएम अविनाश सिंह को चेक सौंपा। कहा कि इससे प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि तेजी से दोनों क्षेत्रों की स्थापना का लाभ जनपदवासियों को मिलेगा। इससे संबंधित क्षेत्र के किसानों का चतुर्दिक विकास होगा। 


इस मौके पर एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय, सीडीओ अनुराज जैन, भाजपा जिला ईकाई के अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,  एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त, एसडीएम सदर पवन जायसवाल  व नगर पालिका परिषद अकबरपुर की अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह आदि मौजूद रही।


Post a Comment

और नया पुराने