सिपाही पर अभद्रता का आरोप

सिपाही पर अभद्रता का आरोप



अंबेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गोलपुर निवासी सोमा पांडेय ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति बाहर रहकर नौकरी करते हैं। घर पर वह अपने बच्चों के साथ रहती है। 19 अक्तूबर को विपक्षियों ने उसकी मामूली बात को लेकर पिटाई कर दी। जलालपुर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। 


मामले में एक आरोपी का नाम निकालने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर 13 नवंबर को फिर उसके साथ मारपीट की गई। जानकारी पुलिस को दी गई तो कार्रवाई के बजाय उल्टे उसे ही फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने उसके साथ अभद्रता की। महिला ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग है। 

Post a Comment

और नया पुराने